बुधवार

इंग्रिड बर्गमेन

हॉलीवुड बुला रहा है
संयोजन एवं प्रस्तुतिः युगांक धीर
(महान अभिनेत्री इंग्रिड बर्गमेन की जीवन-कथा)
इंग्रिड बर्गमेन को दुनिया की महानतम अभिनेत्री कहा जाता है - और सर्वाधिक सफल अभिनेत्री भी। 1934 से लेकर 1978 तक - वह दुनिया की सबसे चर्चित फ़िल्मों में केंद्रीय भूमिकाएं निभाती रही! इतालवी निर्देशक रोबर्टो रोज़ेलिनी के साथ अपने प्रेम-संबंधों के कारण वह कुछ समय के लिए विवादों में भी घिरी रही. यह वही रोज़ेलिनी था जिसे डी-सिका और फैलिनी के साथ इटली की कला-फ़िल्मों का जनक कहा जाता है, लेकिन जो अपनी रंगीन तबीयत और गुस्सैल स्वभाव के कारण हमेशा ख़बरों में रहा. लेकिन इंग्रिड बर्गमेन के लिए इस तरह के मानवीय-संबंध व्यक्तिगत मोह और व्यक्तिगत हितों के दायरे से कहीं ऊपर थे. उसकी आंखों में एक बहुत ख़ूबसूरत, एक बहुत ऊंचा, एक बहुत महान सपना टंगा हुआ था. और उसके दिल में इस सपने को पूरा करने का संकल्प भी था. वह एक असाधारण स्त्री थी. एक अत्यंत रोचक मर्मस्पर्शी और अविस्मरणीय जीवन-कथा.

(पृष्ठः 304) ISBN- 81-87524-82-0हार्डबाउंडः 350/ पेपरबैकः 125/

कोई टिप्पणी नहीं: