![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhaFafnaoJsf_wqhwnWwU6fI-fFWflvLNfYT6PRDx82Y0fCh_KXW86xeavJDPgwZekkZUH_iQ2cCa7q8ZMDZQ6iaCbhHU-vSLVoT_42DKaAvaW2RIIGT2SjSB35ntMwWicEbdng78gltxI/s200/14+Charli+Chaplin.jpg)
लेखकः गीत चतुर्वेदी
एक दुखी, उदास बच्चा एक दिन सारी दुनिया को हंसाता है - जीवन की अनंत छवियों से समूचा एक इंद्रधनुष वह रच देता है। उसका चलना, देखना, मुड़ना, इशारे करना अपने समय का सबसे लोकप्रिय मिथक बन जाता है, चार्ली चैप्लिन का जीवन जैसे एक व्यक्ति का जीवन नहीं कोई किंवदंती हो. आकाशगंगा बुनता यह कारीगर विश्व-सिनेमा का सबसे ज़्यादा चाहा गया किरदार है. चैप्लिन का अभिनय सिनेमा के समूचे एक युग पर छाया हुआ है. उनकी जिं़दगी, हर्ष-विषाद और प्रेम की धुन इस कहानी के नेपथ्य में लगातार गंूंजती है. चैप्लिन के जीवन का गहरा अंतरंग इस पुस्तक में व्यक्त है. (पृष्ठः 320) ISBN- 81-87524-50-2 मूल्य - हार्डबाउंडः 350/ पेपरबैकः 140/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें